Follow Us:

हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

➤ 31 जनवरी से 3 फरवरी तक कई भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान
➤ करीब 800 सड़कें, 4 नेशनल हाईवे, 3000 ट्रांसफार्मर और 100 पेयजल योजनाएं प्रभावित
➤ 1 फरवरी को अंधड़ व तेज हवाओं का येलो अलर्ट, हिमखंड गिरने की चेतावनी


हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 31 जनवरी से 3 फरवरी तक राज्य के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 30 जनवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी संभव है, जबकि 1 फरवरी को बिजली चमकने, अंधड़ और 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर हवा की गति 60 किमी/घंटा तक जा सकती है। 29 और 30 जनवरी को सुबह-शाम कोहरे का भी अलर्ट है।

बीते हिमपात के बाद हालात अभी सामान्य नहीं हुए हैं। प्रदेश में मनाली-लेह, आनी-कुल्लू, भरमौर-पठानकोट, रामपुर-किन्नौर सहित 4 नेशनल हाईवे और करीब 800 सड़कें बंद हैं। लगभग 3000 बिजली ट्रांसफार्मर और 100 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं। मनाली में सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं और कई क्षेत्रों में लंबे समय से ब्लैकआउट की स्थिति है।

मनाली में खराब मौसम के चलते शिक्षण संस्थान बंद रखे गए हैं। कुछ स्थानों पर हिमखंड (एवलॉन्च) गिरने की चेतावनी जारी हुई है। उधर, शिमला और आसपास के क्षेत्रों में धूप निकलने से बहाली कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। कुफरी में बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है।

सिरमौर में बिजली गिरने से एक महिला घायल हुई है और दो पशुओं की मौत की सूचना है।

न्यूनतम तापमान (°C)

कल्पा -3.6, मनाली -0.9, कुकुमसेरी -8.5, ताबो -9.8, भरमौर -5.0, रिकांगपिओ -0.4, कुफरी 1.0, नारकंडा 1.0, पालमपुर 2.0, शिमला 3.2, भुंतर 3.1, सुंदरनगर 3.5, सोलन 1.4, धर्मशाला 4.6, कांगड़ा 4.5, मंडी 6.3, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 5.0, ऊना 5.4, नाहन 7.3, पांवटा साहिब 9.0, देहरा गोपीपुर 9.0।

पांगी में वन विभाग की पेट्रोलिंग

भारी बर्फबारी के बीच पांगी में लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। प्रशासन ने अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है। वहीं वन विभाग की टीम बर्फबारी के बीच जंगलों में पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि अवैध कटान और शिकार पर रोक लगाई जा सके।