Follow Us:

टैट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन, 6 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाई

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी, टीजीटी (आर्टस), टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (नॉन मेडिकल), भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू विषयों की टैट परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं।शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि यह परीक्षाएं दो सितंबर से शुरू होकर 9 सितंबर तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 16 जुलाई से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त तक होगी। सचिव के अनुसार सभी विषयों के लिए एक ही प्रोस्पेक्ट होगा। सामान्य वर्ग और उप कैटागिरी के लिए फीस 800 व एससी, एसटी, ओबीसी व पीएचएच के लिए पांच सौ रुपये निर्धारित की गई है।

गज्जू ने बताया कि जेबीटी टैट की परीक्षा 2 सितंबर को सुबह दस से साढ़े बारह बजे तक होगी। शास्त्री की परीक्षा भी 2 सितंबर को ही होगी। यह परीक्षा दोपहर को दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी की परीक्षा 3 सितंबर को आयोजित की जाएगी। टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा सुबह 10 से साढ़े बारह बजे तक होगी।

उन्होंने कहा कि एलटी की परीक्षा दो से साढ़े चार बजे तक होगी। टीजीटी आर्टस व टीजीटी मेडिकल की परीक्षा आठ सितंबर को होगी। टीजीटी आर्टस की परीक्षा सुबह 10 से साढ़े बारह बजे व टीजीटी मेडिकल की परीक्षा दो से साढ़े चार बजे तक होगी। पंजाबी व उर्दू टैट की परीक्षा 9 सितंबर को क्रमशः सुबह दस बजे से साढ़े बारह बजे व दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी।

गौरतलब है कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा बोर्ड को टैट परीक्षाओं के आयोजन के लिए निर्देश जारी किए थे जिसके बाद यह तिथियां घोषित की गई हैं।  अगर अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई आए तो वह दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते।