हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के गांव पलही से गुमशुदगी की एक मामला सामने आया है। 50 वर्षीय मेहर चंद 6 जुलाई को अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था, जो न तो ड्यूटी पहुंचा और न ही घर वापिस आया।
जानकारी के अनुसार मेहर चंद सरकाघाट में एचआरटीसी में बतौर चौकीदार कार्यरत था। रोज की तरह वो घर से ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन शाम होने तक भी घर नहीं पहुंचा। जिसके चलते उनकी बेटी और परिजनों ने भोरंज थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है।
बेटी ने बताया कि उनके पिता लाठी के सहारे चलते हैं। उन्होंने सफेद कमीज और काली पेंट पहनी हुई है और उनकी हाईट 5 फुट है। वहीं, एचआरटीसी का पहचान पत्र और बैंक की कॉपी उनके पास है।
लापता व्यक्ति की बेटी बताया कि उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। जबकि पहले तीन दिन उनके मोबाइल पर घंटी जा रही थी, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। जिससे सभी परिवार के लोग परेशान हैं। वहीं, पुलिस थाना भोरंज के प्रभारी राजीव लखनपाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।