घुमारवीं शहर के बीचों बीच स्थित उप डाकघर में स्टाफ की कमी के चलते सफेद हाथी बनकर रह गया है। जिसके चलते यहां लोगों को अपने छोटे से काम के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यहां तक कि किसी ने यदि रजिस्ट्री करवानी हो या टिकट आदि खरीदने हो तो भी उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है।
कई बार तो लोग डाक घर के भीतर लंबी लाइनें लगी देख अपने घर की ओर जाने का रुख करने में ही अपनी भलाई समझते हैं। जिससे लोगों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। रही सही कसर उस समय पूरी हो जाती है। जब डाकघर का सर्वर बार-बार डाउन हो जाता है।
उप डाकघर प्रबंधक संजय भारद्वाज ने बताया कि घुमारवीं उप डाकघर में 4 कर्मचारी व एक पद उप डाकघर प्रबंधक सहित कुल 5 पद हैं। जिनमें से 2 कर्मचारी अवकाश पर हैं। जिसके चलते यह स्थिति पैदा हुई है।
उन्होंने कहा कि बार-बार सर्वर डाउन होने के चलते लोगों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के काम समय पर कराने में कर्मचारियों को भी सर्वर डाउन होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिस बारे आला अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।