Follow Us:

मनाली: मढ़ी में आग की भेंट चढ़ा PWD का गेस्ट हाउस

गौरव |

पर्यटन नगरी मनाली के मढ़ी में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आग लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। जानकारी के मुताबिक मढ़ी लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाऊस में अचानक आग लगी। इससे पहले की अग्निशमन के कर्मचारी पहुंचते आग ने पूरे गैस्ट हाऊस को चपेट में ले लिया। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। आग में लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। गैस्ट हाऊसको काफी मशक्कत के बाद भी नहीं बचाया जा सका।

फायर अधिकारी मनाली केवल सिंह ने बताया कि सुबह के समय मढ़ी गैस्ट हाऊस में आग लगी थी जिसके बाद 6 कर्मचारी को फायर टैंडर के साथ मौके लिए भेजा गया है और वहां पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि आग से गैस्टहाऊस जलकर राख हो गया है जिससे लाखों रुपएा का नुक्सान हुआ है।

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि इस घटना में काफी नुक्सान हुआ है फिलहाल आग के कारणों की छानवीन की जा रही है। आग के सरकारी संपति को हुए नुकसान का आंकलन के लिए राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल पर रवाना हो गई है।