Follow Us:

मंडी-पठानकोट फोरलेन में लेट-लतीफी पर बिगड़े शांता, प्रदेश सरकार पर भी बरसे

मृत्युंजय पुरी |

मंडी-पठानकोट फोरलेन में देरी पर बीजेपी के वरिष्ठ सांसद शांता कुमार खासे नाराज़ नज़र आ रहे हैं। शांता ने फोरलेन बनने में हो रही लेट-लतीफी पर अधिकारियों को नसीहत के साथ-साथ राज्य सरकार को भी घेरे में ले लिया है। शांता कुमार ने कहा कि केंद्र से फोरलेन के लिए पर्याप्त पैसा तो आ गया है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर काम को लागू नहीं किया जा रहा है।

शांता कुमार ने राज्य सरकार से कहा है कि फोरलेन के काम में आ रही अड़चनों को पूरा कर जल्द इसे जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने के काम में कहीं न कहीं कुछ अड़चनें पैदा हो रही हैं। इस सड़क की 197 किमी. लंबाई में से 104 किमी पूरी तरह से राष्ट्रीय राज मार्ग विभाग को सौंप दी गई है।
बाकी सड़क की देखभाल राज्य सरकार को करनी है। सड़क को फोरलेन बनाने के काम में भी कहीं-कहीं देरी हो रही है।

उन्होंने इस काम में ख़ास तौर पर अधिकारियों का कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया है। हालांकि, उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि केंद्र सरकार ने मुआवजे की राशि मुहैया करा दी है। अब जल्द से जल्द मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहण का काम किया जाए और सड़क को तैयार किया जाए।