नैनादेवी में मुठभेड़ के दौरान गोलियां चलाने वाले 2 आरोपियों को शाम 5 बजे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सारे मामले को देखते हुए फिलहाल दोनों आरोपियों को 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों को पहचान गोल्डी और अमनप्रीत के नाम से हुई है।
ग़ौरतलब है कि नैनादेवी में पुलिस और पंजाब से भागे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जो बाद में गोलीबारी में तबदील हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 1 बदमाश को ढेर कर दिया। इस घटना में 2 व्यक्तियों के घायल होने की भी ख़बर है। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए इन 2 आरोपियों को पकड़ा था।