Follow Us:

SDM ऑफिस विवाद: रिव्यू याचिका हाईकोर्ट से खारिज, सुप्रीम कोर्ट जाएगी सिराज संघर्ष समिति

समाचार फर्स्ट डेस्क |

थुनाग एसडीएम ऑफिस मामले में दाखिल रिव्यू याचिका को हिमाचल हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। वहीं, हाईकोर्ट से केस खारिज होने के बाद मामला अभी और आगे बढ़ने वाला है। जानकारी के मुताबिक सिराज संघर्ष समिति ने रिव्यू याचिका खारिज होने पर असंतोष जाहिर किया है।

सिराज संघर्ष समिति का कहना है कि वह मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे और अपनी बात रखेंगे। इस मामले में संघर्ष समिति से जुड़े जगदीश रेड्डी का कहना है कि बुधवार दोपहर 2 बजे समिति की बैठक होगी और फैसले पर औपचारिक मुहर लगेगी। उन्होंने बताया कि समिति के तमाम सदस्य सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए राजी है।

समिति के सदस्यों में शामिल चेत राम, शिव राम, जया और नरेंद्र रेड्डी ने बताया इस मामले में सरकार ने भी उनके साथ धोखा किया है। सरकार ने मामला वापस नहीं लिया।

गौरतलब है कि जैंजली से एसडीएम ऑफिस को थुनाग शिफ्ट कर दिया गया था। जिसके बाद से विवाद ने गहरा रूप धारण कर लिया। हालांकि बाद में सरकार ने थुनाग के अलावा जंजैली में भी एसडीएम को 4 दिन बैठने के निर्देश जारी किए।