Follow Us:

मनाली: बारिश से आई बाढ़ ने मचाई तबाही, कई गाड़ियां बही

गौरव |

मनाली के बरान नाले में तेज बारिश से बाढ़ आ गई। जिससे सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई है यह घटना रात करीब 3:00 बजे की है। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नाले में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और पानी के साथ साथ काफी मात्रा में नाले में मलवा आ गया। जिससे सड़क किनारे खड़े कई वाहन इसकी चपेट में आ गए।

बाढ़ आने के कारण कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है। जिस कारण इस घटनास्थल के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस जिस बड़ा नाले में बाढ़ आई है उस नाले के मुहाने पर बनी कुल्लू-मनाली सड़क के किनारे कई गाड़ियां खड़ी थी जो इसकी चपेट में आ गई।

हालांकि, अभी तक कितनी गाड़ियां इसकी चपेट में आई हैं इसकी संख्या पता नहीं चल पाई है लेकिन कुछ वाहन मलबे में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि, अभी तक इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है। उधर, लोक निर्माण विभाग और प्रशासनिक टीम मार्ग को बहाल करने में जुट गए हैं।