फोर्टिस अस्पताल अब कांगड़ा एयरपोर्ट में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देगा। जिसको लेकर करार कर लिया गया है। अगले महीने से फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा अपनी सेवाएं गगल एयरपोर्ट में देगा। आपको बता दें कि प्रदेश का एक मात्र हवाई अड्डा है। जहां रोजाना 4 से 5 फ्लाइट्स चलती हैं। ऐसे में आपातकाल की स्थिति में सेवाएं देने के लिए गगल हवाई अड्डे के पास कोई सुविधा नहीं थी इतने सालों से धर्मशाला से ही एम्बुलेंस पर प्रबंध किया जाता।
जिसके लिए भी कभी 1 घंटे तक का इंतजार किया जाता था यही वजह है की गगल हवाई अड्डा अधिकारी भी इस बात को लेकर चिंतित दिखाई देते थे। ऐसे में कांगड़ा फोर्टिस के साथ गगल हवाई अड्डा अधिकारी ने सम्पर्क किया और दोनों की सहमति से अब अगले महीने से गगल में फोर्टिस अस्पताल अपनी सेवाएं देगा और गगल हवाई अड्डे के लिए उनका स्टाफ और एम्बुलेंस हमेशा तैनात रहेगी। यह जानकारी 'समाचार फर्स्ट' से बातचीत में गगल हवाई अड्डा अधिकारी सोनम नोरबू ने दी ।