हिमाचल प्रदेश सरकार के वन परिवहन और खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने बहुप्रतिक्षित खेल विधेयक पर यू टर्न ले लिया है। खेल मंत्री ने आगामी मानसून सत्र में खेल विधेयक को पारित न करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसको लागू करना प्रदेश की विभिन्न खेल संस्थाओं को बंधन में बांधने के बराबर है। यह बात उन्होंने मंगलवार को धर्मशाला के पुलिस ग्राऊंड में वन विभाग द्वारा करवाए गए पौधारोपण अभियान के बाद मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब में कही।
गोविंद ठाकुर ने कहा की हिमाचल मे फिल्म सिटी को लेकर भी सरकार विचार कर रही है जल्द ही इस मामले पर सरकार अहम फैसला लेगी। उन्होंने कहा की हिमाचल के लोग आज बॉलीवुड में जगह बनाई है लेकिन, प्रदेश में कोई ठोस नीति ना होने से भी वे निराश है जिसे देखते हुए सरकार फिल्म सिटी को लेकर प्रारूप तैयार कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल के लोगों के साथ-साथ फिल्म जगत के साथ जुड़े लोगों के साथ भी कांग्रेस ने धोखा किया है जिसकी बीजेपी सरकार निंदा करती है।