Follow Us:

BREAKING: कांगड़ा के ज्वाली में मिग-21 क्रैश, मौके के लिए प्रशासन रवाना

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

कांगड़ा के ज्वाली में एयरफोर्स के मिग-21 के क्रैश होने की ख़बर है। स्थानीय लोगों ने आसमान से विमान गिरते देखा और इसका मबला काफी दूर तक फैल गया। मौके से मलबे की तस्वीर भी मौजूद है, जो हम आपको इन पिक्स के जरिए दिखा रहे हैं।

विमान क्रैश वाले जगह के लिए स्थानीय प्रशासन रवाना हो गया है। एसपी कांगड़ा ने मामले में हादसे की पुष्टि कर दी है। एसपी संतोष पटियाल ने बताया कि एयरफोर्स का विमान मिग-21 ज्वाली के पास क्रैश कर गया है। फिलहाल  मौके पर प्रशासन पहुंच गया है और इसकी पड़ताल की जा रही है। 

हादसे में विमान का मलबा काफी दूर तक फैला हुआ है। अभी तक इसके पायलट को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि पायलट ने विमान को लेकर पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद एयरबेस से विमान का संपर्क टूट गया। 

समाचार फर्स्ट ग्राउंड जीरो से आप तक विमान हादसे का पहला वीडियो साझा कर रहा है…देखिए कैसे विमान के परखच्चे उड़ गए हैं और मलबा दूर-दूर तक पसरा हुआ है…