प्रदेश में 71वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्यस्तरीय समारोह रामपुर में हुआ। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान किन्नौरी लोक नृत्य, किन्नौरी नाटी, सिरमौरी नाटी, कांगड़ा लोकनृत्य, लोक संपर्क विभाग के कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे।
राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रों को लैपटोप भेंट किए। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर में शानदार ऑडीटोरियम निर्माण की घोषणा की है।