Follow Us:

मानसून के कारण प्रदेश के कई सड़क मार्ग बंद, अभी तक 25 सड़कें बहाल

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मानसूनी वर्षा से जगह-जगह हो रहे भू-स्खलन के कारण तीन दर्जन सड़क मार्ग अभी भी बंद हैं। हालांकि बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा में कमी आने से सड़कों की बहाली कार्य में तेजी आई है। बुधवार तक पूरे प्रदेश में 60 सड़कें बंद थीं। जिनमें से 25 सड़कों को बहाल करने में लोकनिर्माण विभाग सफल रहा है।

लोकनिर्माण विभाग के एसई अजय गुप्ता बताया कि गुरूवार को प्रदेश में 36 सड़क मार्गों पर आवाजाही ठप्प रही। इनमें सबसे अधिक 19 सड़कें मंडी मंडल में अवरूद्व हैं। शिमला मंडल में 13 और कांगड़ा मंडल में 4 सड़कें भूस्खलन से बंद हैं। हमीरपुर मंडल में कोई भी सड़क बंद नहीं है। बारिश के कारण बीती रात राजधानी शिमला में विधानसभा के समीप कोमली बेंक में रिटेनिंग वॉल धराशायी हो गई। इस घटना में चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए।

बीते 24 घंटों के दौरान कांगड़ा जिले के बैजनाथ में 32 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा पालमपुर में 28,डल्हौजी में 27, धर्मशाला में 26, घुमारवीं में 19, गग्गल व मशोबरा में 15, हमीरपुर व घुमरूर में 14, शिमला में 13, कुफरी में 13, ठियोग और सोलन में 10, अघार और पच्छाद में 9, भरवीं, नादौन और कसौली में 6, जुब्बड़हट्टी में 6, धर्मपुर में 5, देहरा गोपीपुर, करसोग, सरकाघाट व नाहन में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

शिमला में आज अधिकतम तापमान 22.9, सुंदरनगर में 33.4, भुंतर में 32.6, कल्पा में 20.8, धर्मशाला में 28.2, उना में 35.4, नाहन में 30.2, केलंग में 23.1, सोलन में 28.5, कांगड़ा व बिलासपुर में 33.1, हमीरपुर में 33.9, चंबा में 31.2 और डल्हौजी में 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बारिश का दौर 25 जुलाई तक जारी रहेगा। उन्होंने 22 व 23 जुलाई को राज्य के मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।