Follow Us:

नूरपुर: मिग-21 क्रैश घटना की जांच के लिए पहुंची टीम

मृत्युंजय पुरी |

मिग-21 क्रैश घटना के तीसरे दिन हैदराबाद से एयर कमांडेंट की टीम घटना स्थल पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल पर उन पार्ट्स को पहचानने की कोशिश भी की कि कौन सा पार्ट्स कहां का है..?

इसके बाद वह उन लोगों से भी मिले जिन्होंने प्लेन को आग लगे या फिर क्रैश होते देखा और उनके बयान भी दर्ज किए गए। टीम ने कहा कि इस मामले की तह तक पहुंचकर पता लगाया जाएगा कि आखिरकार मिग-21 के क्रैश होने का क्या कारण रहा। फिलहाल एयरफोर्स टीम मिग-21 के ब्लैक बॉक्स को ढूंढने में लगी है ताकि पता चल सके कि घटना का क्या कारण है।

जनता से भी आग्रह किया गया कि अगर किसी को भी प्लेन का कोई पार्ट्स कहीं अन्य मिलता है तो उसको छूने की बजाए इसकी जानकारी आर्मी को दें व आर्मी का सहयोग करें।