ऊना के बंगाणा में के डुमखर में एक साल की प्रवासी ने नेल कटर निगल लिया। इसके बाद उसे सांस लेने में तकलीफ बढ़ने लगी। परिजनों की कोशिश के बाद जब नेल कटर नहीं निकला तो वे बच्ची को सीएचसी बंगाणा ले आए जहां डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के मुंह से नेल कटर को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार गुंजन अपने में बिस्तर पर खेल रही थी इसी दौरान उसने विस्तर पर पड़ा हुआ नेल कटर देखा और उसने नेल कटर को उठाकर मुंह में डाल लिया। गुंजन की माता घर के कार्य में व्यस्त थी और पिता दिहाड़ी पर गया हुआ था। जैसे ही नेल कटर गुंजन के गले में फंसा बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
उसके रोने की आवाज सुनकर उसकी माता दौड़ी हुई बच्ची के पास आई तो देखा कि बच्ची के मुंह में नेल कटर फंस गया है। उसने तुरंत अपने पति को फोन पर इसकी सूचना दी और बच्ची को तुरंत सीएचसी बंगाणा ले गए। जहां पर डाक्टरों ने बच्ची के मुंह से नेल कटर को निकाला जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने चैन की सांस ली।