Follow Us:

हमीरपुर: बडे़ दुकानदारों को दी हिदायत, रेहडी-फहडी वालों पर लगाया जुर्माना

कमल |

हमीरपुर में उपायुक्त के निर्देश के बाद नगर परिषद ने बाजारों से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां के छोटे- बड़े व्यापारी दुकान का सामान सड़क पर सजा देते है, जब नगर परिषद के कर्मचारी या जिला प्रसाशन के अधिकारी आते है तो जल्द हटा देते है। हमीरपुर के बाजार में अतिक्रमण के कारण हर रोज यातायात वाधित होता है।

हलांकि,अतिक्रमण हटाते बार नगर परिषद के कर्मचारी भेदभाद के साथ काम करते है। इसका खामियाजा रेहडी-फहडी बालों को भुगतना गड़ रहा है। कर्मचारी इनका समान उठा कर जुर्माना कर देते है और बड़े दुकानदारों को सिर्फ हिदायत देकर अपना काम पूरा कर लेते है।

ऐसे में अगर अतिक्रमण की मुहीम को सही अंजाम तक पहुंचाना है तो सभी दुकानदारों के खिलाफ एक जैसी कारर्वाही अमल में लाई जानी चाहिए। दरअसल, मंगलवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने दुकानदारों के सड़क पर लगे सामान को हटाने का काम किया जिस दौरान पक्षपात देखने को मिला।

इस बारे में नगर परिषद के अधिकारी राजेंद्र ने सफाई देते हुए कहा कि सभी दुकानदारों का सामान उठा रहे है। जिस तरह से उपायुक्त के निर्देश हुए है उसकी पालना की जा रही है।