बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगले महीने के पहले सप्ताह में हिमाचल का दौरा करने वाले हैं। उनकी दौरे को देखते हुए बीजेपी पूरी तैयारी में जुट गई है। अमित शाह के प्रवास और तमाम तैयारियों को लेकर मंगलवार को ठियोग में जिला स्तरीय बैठक हुई। बैठक में तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा हुई।
इस बैठक में विशेष तौर पर बीजेपी आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष चेतन बराग्टा भी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता अनिल शर्मा के नेतृत्व में की गई। इस दौरान अमित शाह के दौरे को लेकर तमाम तैयारियों और रणनीतियों पर चर्चा की गई।
बैठक में चेतन सिंह बरागटा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईटी के जरिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और तमाम इंटरनेट पर मौजूद माध्यमों के जरिए केंद्र और राज्य सरकारों के कामकाज की फेहरिस्त जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस दौरान मोदी एप पर भी चर्चा हुई और इसके प्रसार को लेकर भी बातचीत हुई।