कुल्लू के तीर्थन घाटी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुशैनी के भवन पर सड़क कटाई करते समय पहाड़ी गिर गई है। बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया है और स्कूल के अंदर रखा सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया है।
ग़नीमत ये रही कि इन दिनों स्कूलों में छुटटीयां चल रही है जिस कारण हादसे के वक्त स्कूल में कोई भी छात्र मौजूद नहीं था अन्यथा यह हादसा बच्चों की जान पर भी भारी पड़ जाता। इस बाबत स्कूल प्रिसिंपल घनश्यामा देवी का कहना है कि सड़क की मशीन स्कूलों भवन के पीछे पहाड़ी से चट्टान को हिला रही थी तभी अचानक चटटानें स्कूल की छत पर आ गिरीं। स्कूल प्रबंधन ने इस लापरवाही के लिए ठेकेदार के अपरेटर को जिम्मेदार ठहराया है।