Follow Us:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 जुलाई को करेंगे रोहतांग टनल का निरीक्षण

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मोदी सरकार में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 जुलाई को मनाली का दौरा कर रोहतांग टनल का निरीक्षण करेंगे। इन दोनों नेताओं के प्रस्तावित दौरे को रोहतांग टनल के लोकार्पण की रूपरेखा तैयार करने की प्रक्रिया से जोड़कर देखा जा रहा है। रोहतांग टनल एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसके लोकार्पण से लाहौल-स्पीति के अलावा लेह-लद्दाख की दूरी कम होगी, वहीं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस टनल से सेना को भी लाभ होगा। सेना की कानवाई इसी टनल से गुजरा करेगी। रोहतांग तक की चढ़ाई तय करने का झंझट खत्म हो जाएगा और रोहतांग सिर्फ पर्यटन के लिए ही खुला रहेगा।

 लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार रोहतांग टनल का लोकार्पण करने के मूड में है। विधानसभा चुनाव के दौरान हिमाचल दौरे के तहत कुल्लू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि रोहतांग टनल का लोकार्पण हम स्वयं करेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी के इस ड्रीम प्रोजैक्ट को जल्द से जल्द धरातल पर उतार कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इसी साल के अंतिम दौर में या 2019 के शुरूआती दौर में रोहतांग टनल कालोकार्पण किए जाने के पूरे आसार हैं।