पाकिस्तान में आज कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली के लिए वोटिंग चल रही है। वोटिंग के दौरान अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। इस बीच बलूचिस्तान के क्वेटा में बम ब्लास्ट की घटना हुई है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ये ब्लास्ट क्वेटा में पूर्वी बाईपास के करीब हुआ है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, क्वेटा ब्लास्ट में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह ब्लास्ट नेशनल असेंबली 260 के अंतर्गत सुबह करीब 11 बजे हुआ है।