हमीरपुर में बुधवार को एचआरटीसी की बस और टैंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दर्जन भर बस की सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं जबकि दो महिलाओं को गंभीर चोट लगी है। सभी का इलाज नजदीकी भोटा अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी की बस दोपहर बाद पठानकोट से त्रिफलाघाट रूट पर जा रही थी। आगे तीखे मोड़ पर सामने से रही तेज रफ्तार टेंपों अचानक नियंत्रण खोने से बस से टकरा गया जिस कारण दोनों गाड़ियां टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एचआरटीसी बस की खिड़कियों के सारे शीशे टूट गए और अंदर बैठी सवारियों को काफी चोटें आई हैं।
वहीं, एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम ने बताया कि बस और टेंपों की टक्कर के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की है। तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है जिसकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।