सिरमौर के पांवटा साहिब में वीरवार को उफनती गिरी नदी में 8 लोग फंस गए थे। जिनमें से 3 लोगों को गुरूवार रात सुरक्षित निकाला जा चुका है। ये लोग गिरी नदी किनारे बने एक टापू में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। ये ग्रामीण मवेशियों और लकड़ियों को लेने गए थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
देहरादून से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। शुक्रवार सुबह उसके बाद पुलिस की मदद से सुबह सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है। उधर, डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि बीती रात से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नदी किनारे फंसे सभी लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं।