Follow Us:

बिजली बोर्ड का नया कारनामा, दुकानदार को थमा दिया 55 लाख का बिल

रविंदर |

 

ऊना के दौलतपुर में एक छोटी सी बैग हाउस की दुकान चलाने वाले मनोहर लाल को अपने मोबाइल पर बिजली बोर्ड के संदेश में बिजली के बिल राशि देखकर झटका लगा। पीड़ित मनोहर लाल ने बताया कि पहली बार उसे बिजली के बिल का मैसेज आया और उसमें बिजली के बिल की राशि 55 लाख आठ हजार दो सौ सात रुपये दर्शायी गयी

दुकानदार ने बताया कि एक निजी कम्पनी के माध्यम से जारी किए गए इस बिल को जमा करवाने के लिए भी मात्र एक दिन का समय दिया गया था। जिससे उसे काफी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा।उधर ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले तिलक राज ने बताया कि उसे मोबाइल पर बिजली बिल के तीन संदेश आये और तीनों में बिल की राशि अलग अलग थी।

उधर बिजली विभाग के एसडीओ अशोक परमार ने बताया कि विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देख मोबाइल पर संदेश के माध्यम से बिजली बिल भेजे हैं और तकनीकी खामी की वजह से कुछ लोगो को गलत राशि के बिल गए है जिन्हें उपभोक्ता की शिकायत मिलने पर ठीक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन्हें कोई गलत राशि का बिल मिलता है है वो बिजली बोर्ड कार्यालय के फोन नम्बर 01976265044 पर फ़ोन करके बिल की त्रुटि अथवा खामी ठीक करवा सकता है।