रोहतांग सुरंग के निर्माण में तेजी लाने के लिए केंद्रीय भू-तल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल के दौरे पर आ रहे थे। लेकिन खराब मौसम के चलते गडकरी का दौरा रद्द हो गया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद ही सुरंग का निरीक्षण करेंगे।
ये है रोहतांग सुरंग
यह सुरंग रोहतांग दर्रा के नीचे 3878 मीटर की ऊंचाई पर बनाई गई है और इसकी लंबाई 8.8 किलोमीटर है। इसे दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी रोड सुरंग माना जाता है। दो लेन वाली यह सुरंग फिलहाल निर्माणाधीन है और 2019 तक तैयार हो जाएगी। यह पूरे साल मनाली से लाहौल और स्पिति वैली तक रोड कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी। इस प्रोजेक्ट की लागत 1700 करोड़ रुपये है और लेह-मनाली हाईवे की लंबाई इससे 46 किलोमीटर कम होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि मंडी सांसद राम स्वरूप ने भी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सुरंग का उद्घाटन करने की बात कही है। लोकसभा चुनावों से पहले सुरंग के तैयार करने की भी चर्चा है। वहीं यह भी हो सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों से पहले रोहतांग सुरंग उद्घाटन कर सकते है।