मंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाईं में महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। नगवाईं अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि शाम 4 बजे के लगभग एक युवक ओपीडी में आया, जिसने अपना चेहरा और सिर ढक रखा था। डाक्टर ने बताया कि उस व्यक्ति के चेहरे पर काफी चोटें आई हुई थीं। वह व्यक्ति उसका इलाज करने के लिए कहने लगा। महिला डाक्टर ने कहा कि उस व्यक्ति का चेहरा देख कर लग रहा था कि मार-पिटाई का केस है, इसलिए उन्होंने उसे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा।
यह बात सुनते ही उक्त युवक भड़क गया तथा गाली-गलौच करता हुआ अस्पताल से चला गया। महिला डॉक्टर ने मांग की है कि अस्पतालों में महिला डाक्टरों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं। यह सारा वाकया अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में भी रिकॉर्ड है। महिला डाक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस थाना औट में भी की है।