Follow Us:

बिजली पर बारिश का असर, प्रदेश के 4 पॉवर प्रोजेक्टों में उत्पादन हुआ ठप्प

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं भारी बारिश का असर अब पावर प्रोजेक्टों पर भी पड़ा है। लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों में गाद की मात्रा बढ़ने से प्रदेश के 4 पावर प्रोजेक्टों में अभी भी उत्पादन ठप्प है। हालांकि 15 सौ मेगावाट की नाथपा झाखड़ी और 412 मेगावाट की रामपुर पन बिजली परियोजना के अलावा 130 मेगावाट की भाभा पन बिजली परियोजना में भी उत्पादन शुरू हो गया है।

शनिवार को पब्बर नदी, गिरी  नदी और घानवी पावर प्रोजेक्टों के अलावा बास्पा में भी उत्पादन बंद रहा है।, इनकी कुल क्षमता करीब 393 मेगावाट है। इनमें अकेले बास्पा की उत्पादन क्षमता 3 सौ मेगा वाट है। प्रोजेक्टों में बिजली का उत्पादन बंद होने से बोर्ड को इनसे मिलने वाली बिजली नहीं मिल पा रही। नतीजतन बिजली बोर्ड बाहरी राज्यों से बिजली लेकर काम चला रहा है।