प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लखनऊ में 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इतने बड़े निवेश की परियोजनाओं को कागज से धरातल पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके सभी अफसरों को बधाई दी। प्रधानमंत्री शनिवार को भी लखनऊ आए थे और यहां उन्होंने 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था।
अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम कई परियोजनाओं को लांच किया। इस दौरान देश के कई नामी-गिरामी उद्योगपति भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस महीने की यूपी में पीएम मोदी की यह छठी यात्रा है।
सीएम आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुझे पता है कितनी मेहनत लगती है निवेश करवाने में राज्य के लिए प्रतिबद्धता होती है, तो रास्ते भी निकलते हैं।
वहीं कांग्रेस का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा, जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो परिणाम दिखता है। महात्मा गांधी का जीवन इतना पवित्र था, लेकिन उनको बिड़ला जी के साथ रहने में कभी दिक्कत नहीं हुई है, क्योंकि उनकी नीयत साफ थी।