हिमाचल में कदम रखते ही कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश भर दिया है। शिंदे ने कहा कि मैं दिल्ली से कोई स्पेशल बूस्ट टोनिक नहीं लाया, यहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और मुझे तो सिर्फ उनका साथ देना है। जिस तरह यहां के लोग जोश में पार्टी के साथ खड़े रहते हैं उन्हें किसी टॉनिक की आवश्यकता नहीं है।
गद्दी समुदाय पर पूछे गए सवाल में शिंदे ने कहा कि नेताओं ने गद्दी समुदाय विवाद को अच्छे से संभाला है और जो भी मुख्यमंत्री को करना चाहिए था उन्होंने किया। इसके बावजूद विरोध की बात मीडिया में ऐसे ही उछाली जा रही है।
इसके अलावा शिंदे ने कहा कि धर्मशाला में वह दो-तीन दिन रुकेंगे और इस दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलूंगा। इसके बाद ही हर किसी को विधानसभा चुनावों के लिए उसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।