Follow Us:

मुजफ्फरपुर कांड: नशीली दवाइयां देकर होता था बच्चियों का यौन शोषण

समाचार फर्स्ट |

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 24 बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले में रोज नए खुलसे सामने आ रहे हैं। बच्चियों के इलाज के नाम पर बालिका गृह में एक कमरा बना हुआ था। जिसपर कल पुलिस ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान यहां से 63 प्रकार की दवाएं मिली हैं। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड की जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक़ जो दवाइयां यहां से बरामद हुई थीं उनमें से कुछ मिर्गी रोग के इलाज में इस्तेमाल होती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक़ अगर ये दवाइयां किसी सामान्य व्यक्ति को दी जाएं तो वे बेहोश हो सकता है। बालिका गृह की बच्चियों ने कोर्ट में बयान दिया है कि उन्हें हर रात खाने में नींद की दवाई दी जाती थी जिससे वो बेहोश हो जाती थीं और उसके बाद इनका यौन शोषण किया जाता था।

इस मामले में कई हाईप्रोफाइल लोगों का नाम भी सामने आ रहा है, अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई इन लोगों से भी पूछताछ करेगी। एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।