कुल्लू के बंजार इलाके में एक मकान आग की चपेट में आ गया है। बताया जा रहा है कि मकान के अंदर रखा गया सामान जलकर खाक हो गया है और घटना में करीब एक या दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के कार्य किया और समय रहते आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने के बाद ओड़ीधार के स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को भी जानकारी दी गई थी लेकिन दमकल की गाड़ियों के पहुंचते-पहुंचते ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। इसके बाद दमकल विभाग को रास्ते से सूचित किया गया।
एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया है और प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के कारण लाखों का नुकसान होने से बच गया, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ नुकसान हुआ है जो कि एक या दो लाख के करीब अनुमान लगाया जा रहा है।