सुशील कुमार शिंदे ने वीरभद्र-सुक्खू विवाद पर लगाम लगाते हुए मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की है। शिंदे ने कहा कि आज पार्टी में किसी से कोई मतभेद नहीं है इसीलिए हम तीनों एक साथ धर्मशाला आए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में जितना विकास करवाया है उतना कभी किसी ने नहीं किया। हिमाचल में कई बार बीजेपी की सरकार आई लेकिन विकास करवाने में सफल नहीं हो पाई।
शिंदे ने कहा कि मोदी सरकार ने सोचा कि पाकिस्तान के साथ चल रहे मतभेद को डायलॉग के साथ सुधार लिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। नोटबंदी के कारण लाखों युवाओं का रोजगार चला गया, किसानों ने आत्महत्याएं की लेकिन स्वतंत्रता दिवस के दौरान मोदी ने कुछ ऐसा नहीं बोला, क्योंकि अब उन्हें सब समझ में आ गया है।
सुक्खू ने की सुधीर की तारीफ, जीताने का संदेश
सुक्खू ने कहा कि धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने शहर में हर क्षेत्र में विकास करवाया है और सभी कार्यकर्ता उन्हें जीताने पर बल दें। कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों से लेकर महिलाओं को बेहतरीन सुविधाएं दी हैं और जिस डिजीटल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री सत्ता में बने हैं वह कांग्रेस की ही देन है।