Follow Us:

कांग्रेस में बागियों की घर वापसी शुरू, 72 नेताओं ने किया आवेदन

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ काम करने वाले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की अब फिर से वापिसी हो सकती है। कांग्रेस से निष्कासित चल रहे 72 लोगों ने पार्टी में वापसी के लिए आवेदन किए है।

आवेदन करने वालों में बागी नेता भी है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़े थे। सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास 40 ओर जिला और ब्लॉक कमेटियों के पास 32 आवेदन आए हैं। बता दें कि कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने पार्टी से बाहर चल रहे लोगों को 31 जुलाई तक आवेदन करने को कहा था। जिसके तहत 72 लोगों ने आवेदन किए हैं।

ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब इन आवेदनों की जांच करेगी। जिसके बाद इन नेताओं की वापिसी पर  पार्टी फैसला लेगी। पार्टी में बागी नेताओं की वापसी के लिए दो अनुशासनात्मक कमेटियों का गठन किया जाएगा। पहली कमेटी उन नेताओं के लिए होगी, जिन्होंने पार्टी के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ  चुनाव लड़ा है। दूसरी कमेटी उन नेताओं के लिए होगी जिन्होंने चुनाव के समय उनका साथ दिया। ऐसे में देखना होगा कि किन-किन नेताओं की संगठन में वापसी होती है।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों में बगावती तेवर दिखाने वाले 120 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित किया था। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलावा जिला व ब्लॉक स्तर पर आवेदन आए हैं। उन्होंने बताया कि गुण व दोष के आधार पर ही निष्कासन को रद्द कर पार्टी में वापसी की जाएगी।