डॉ. सिकंदर कुमार को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में वीसी की कुर्सी मिल गई है। उन्होंने आज कार्यभार भी संभाल लिया। एचपीयू में अर्थशास्त्र विभाग में सेवाएं दे रहे प्रो. सिकंदर कुमार ने विश्वविद्यालय के 26वें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। करीब डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद एचपीयू को स्थाई कुलपति मिल गया।
उल्लेखनीय है कि 26 मई 2016 को एचपीयू में वीसी का कार्यकाल पूरा हुआ था तब से यह पद खाली चल रहा था। प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान अस्थायी तौर पर कुलपति का पदभार संभाल रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुतारबिक आचार्य सिकंदर कुमार विश्वविद्यालय में पिछले लगभग 3 दशकों से अध्यापन कार्य तथा शोध एवं विस्तार कार्य कर रहे हैं। अब तक इनकी तीन पुस्तकें सांख्यकी पद्धतियां एवं सुक्ष्म अर्थशास्त्र तथा हिमालयी अर्थशास्त्र प्रकाशित हुई हैं। इनके 31 शोध लेख प्रतिष्ठित प्रकाशनों में प्रकाशित हो चुके हैं। विभाग में एक जर्नल भी प्रकाशित करवाया। आचार्य सिकंदर कुमार 110 सेमिनार, संगोष्ठियां एवं कार्यशालाओं में भाग लेकर व आयोजित कर चुके हैं तथा 25 प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर्यवेक्षक के रूप में प्रकाशित की हैं।