विश्व विख़्यात शक्तिपीठ नैनादेवी को किरतपुर से बिलासपुर जोड़ने वाला मार्ग क़रीब 3 घंटे बाद पूरी तरह बहाल कर दिया गया। रोड के बहाल होने से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और जो नैनादेवी जाने वाले श्रद्धालू थे उन्होंने अपनी यात्रा आगे बढ़ाई।
लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि रोड को पूरी तरह खोल दिया गया है। हालांकि, यहां पहाड़ियों में पूरी तरह धुंध छाई हुई है और विजिबिलिटी कम होने के चलते श्रद्धालुओं को गाड़ियां ले जाने में कुछ मुश्किल जरूर आ रही है। याद रहे कि सोमवार सुबह नैनादेवी को किरतपुर से बिलासपुर जोड़ने वाला मार्ग में लैंडस्लाइड हुआ था। हालांकि किसी के हताहत होने की ख़बर तो नहीं थी, लेकिन मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी।