ऊना के अंब कोर्ट में एक मां-बेटी ने कोर्ट में सुनवाई करके आ रहे वकील की धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि जालंधर से वकील अमित जिंदल सोमवार को किसी घरेलू हिंसा मामले में सुनवाई लेकर पहुंचे थे। केस के बाद जैसे ही वकील कोर्ट परिसर से बाहर निकला तो दूसरे पक्ष में एक मां-बेटी ने वकील से बहसबाजी शुरू कर दी।
देखते ही देखते मामला गर्म हो गया और दोनों ने वकील की पिटाई कर डाली। बाद में स्थानीय लोगों सहित बाकी वकीलों ने मामला शांत करवाया। इस मारपीट में पीड़ित वकील को चोटें आई हैं और उसने पुलिस में मामला दर्ज करवा लिया है।
गौरतलब है कि कि नवीन और पत्नी मोनिका के बीच घरेलू हिंसा का मामला अंब कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में नवीन की ओर से अमित जिंदल बतौर वकील पेश हो रहे हैं। सोमवार को इसी मामले की सुनवाई थी, जिस पर न्यायधीश ने अगली तारीख डाली है। लेकिन सुनवाई के बाद जैसे ही वकील कोर्ट से बाहर निकला तो नवीन की पत्नी और सास ने पिटना शुरू कर दिया। वकील अमित जिंदल ने मामले को लेकर अंब थाना में मां-बेटी के खिलाफ शिकायत दे दी है। वहीं, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।