Follow Us:

कोटरोपी हादसे के बाद पास की पहाड़ी में भी दरार, 25 घर कराए खाली

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोटरोपी में पहाड़ी गिरने के बाद क्षेत्र में काफी उथल-पुथल मच गई है। इसके कारण कई और गंभीर समस्याएं पैदा हो गई हैं। पहाड़ी गिरने से उरला पंचायत के सराज बागला गांव की पहाड़ी में करीब 50 फीट लंबी दरार आ गई है। इसके चलते 25 परिवारों पर खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने सभी घर खाली करवा दिए हैं और लोगों को उरला पंचायत घर व रैस्ट हाऊस में ठहराया है।

जानकारी के अनुसार पहाड़ी गिरने के बाद सरकार ने करीब 150 ग्रामीणों को सुरक्ष‍ित जगह पर पहुंचा दिया है। इनमें गांव सराज बगला, जघेड़, बड़वाहन, रोपा, कोत्रुपी, जगहेड़ व राजबन आदि के लोग शामिल हैं। दूसरी ओर कोटरोपी रवा गांव में भारी मलबा गिरने के कारण साथ लगते नाले के पानी का बहाव रुक गया है और यहां पर तालाब बन गया है। प्रशासन ने इसका जायजा ले लिया है और जल्द ही इस समस्या का कोई हल निकाला जाएगा। क्योंकि, अगर ज्यादा होती है तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

बता दें कि पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगिंद्रनगर के पास कोटरोपी में भूस्खलन के कारण पूरी पहाड़ी गिर गई थी। इसकी चपेट में दो बसें आ गई और 45 लोगों की मौत हो गई थी।