कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन के निधन के बाद पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने उनके परिजनों के पास पहुंचकर ढांढस बंधाया है। मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने धवन के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी।
राहुल के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भी अपनी पत्नी के साथ धवन के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके अलावा अशोक गहलोत, अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने आरके धवन के परिवार के साथ उनके शोक की घड़ी में शरीक़ हुए।
आरके धवन कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक थे। सीडब्ल्यूसी मेंबर के अलावा वह इंदिरा गांधी के निजी सचिव भी रह चुके थे। इंमरजेंसी के दौरान उनकी भूमिका पर कई लेख और किताबों में बाकायदा जिक्र होता रहा है। एक वक़्त में हिंदुस्तान की पॉलिटिक्स में उनका स्थान बेहद अहम माना जाता था।
हालांकि, सोमवार को तबीयत बिगड़ने की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल उनका निधन हो गया। आरके धवन 81 साल के थे।