चंबा के डीसी और एसपी द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रोटोकॉल को तोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रह है। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने तीन महीने पहले 5 मई को विधानसभा अध्यक्ष को लिखित में शिकायत कर चंबा डीसी और एसपी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान सहन नहीं होगा। उपाध्यक्ष ने कहा कि चंबा कोई जम्मू-कश्मीर नहीं जंहा पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो।
मामले के चलते विधानसभा उपाध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से भी इसकी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि या तो इन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये या उन्हें जिले से हटाया जाये।
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का कहना है कि यह मामला व्यक्तिगत न होकर संवैधानिक पद की गरिमा से जुड़ा है। कोई अधिकारी संवैधानिक संस्था से ऊपर नहीं हो सकता है। उन्होंने अधिकारियों पर उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर प्रोटोकॉल तोड़ने और संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। उपाध्यक्ष ने कहा कि जब तक ये अधिकारी माफी नहीं मांगते तब तक वे इस मामले से पीछे नहीं हटेंगे।