स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्टेट को-आप्रेटिव बैंक लिमिटेड में 70 पदों की भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों में से 11835 आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क जमा न करवाने एवं अधूरे फार्म भरे जाने के कारण पात्रता रद्द की गई है। उक्त 70 पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के लिए 1 से 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। लगभग 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 11835 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं।
बोर्ड सचिव अक्षय सूद ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की पात्रता रद्द हुई है, उनकी सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी ने पेमैंट गेटवे पर डेविट कार्ड/क्रैडिट कार्ड के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से शुल्क जमा किया है, तो ऐसे अभ्यर्थी अपने शुल्क को पूर्ण रिकॉर्ड सहित 20 अगस्त तक बोर्ड कार्यालय में आकर अपडेट करवा सकता है।