जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक क़रीब 4 घंटे बाद ख़त्म हो चुकी है। बैठक में अहम रूप से होमगार्ड के 103 पद भरने को मंजूरी दी गई है, जबकि सब इंस्पेक्टर के 41 पद भरने को भी स्वीकृति मिली है। साथ ही सरकार जनसंपर्क विभाग के भी 5 पद (PRO) भरेगी और 11 फोटोग्राफर के पद भी जनसंपर्क विभाग में भरे जाएंगे।
कैबिनेट बैठक के फैसले…
- सलूणी चंबा में खुलेगा फायर पोस्ट
- पतलीकुलह का प्राइमरी हेल्त सेंटर अपडेट होगा, साथ ही 7 पोस्टें भी भरी जाएंगी
- सरकार ने 14 प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज को NoC दी
- प्रदेश में थरमाकोल पूरी तरह बैन हुआ
- बंदला हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 62.06 बिघा जमीन ट्रांसफर
- एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में 17 जूनियर इंजीनियर की पोस्टें भरी जाएंगी
- IPH विभाग में एसिस्टेंट इंजीनियर की 11 पोस्टें भरी जाएंगी
- राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की एक बटालियन स्वीकृत के लिए केंद्र का धन्यवाद किया