Follow Us:

शिमला में सरेआम उड़ रहीं NGT के नियमों की धज्जियां, नगर निगम आंखे मूंद सोया

पी. चंद |

शिमला में एनजीटी के आदेशों के बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाकर गलत तरिके से भवनों का निर्माण हो रहा है। ये भवन शिमला के लोअर खलीनी में बनाया गया है जो अवैध रूप से 6 मंज़िल का बना दिया गया है। इससे भी मन न भरा तो ऊपर अब मोबाइल कंपनी का टावर भी लगाया जा रहा है।

आसपास के लोग इससे खासे परेशान भी है लेकिन नगर निगम शिमला आंखे मूंद सोया हुआ है। कोई इन अवैध भवनों को नकेल कसने वाला नहीं है।

गौरतलब है कि एनजीटी ने कड़ा फैसला लेते हुए शिमला और उसके आसपास के क्षेत्रों में ढाई मंजिल से ऊंचे भवन निर्माण भी बैन कर दिया है। इसके बावजूद भी एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अवैध निर्माण किया जा रहा है। वहीं, शिमला प्लानिंग एरिया में किसी भी कोने में मौजूद फॉरेस्ट और ग्रीन एरिया में घर और कमर्शियल निर्माण की अनुमति नहीं है।