Follow Us:

हिमाचल के शक्तिपीठों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

समाचार फर्स्ट डेस्क |

श्रावण अष्टमी के मेलों के पहले दिन  हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भारी बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं ने यहां के श्री चामुंडा देवी, कांगड़ा के मां बज्रेश्वरी देवी, श्री ज्वाला जी, नयना देवी व चिंतपूर्णी मंदिरों में शीश नवाया।

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में श्रावण अष्टमी के मेले धूमधाम से आरंभ हो गए।  जिला प्रशासन ने यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा है। पूरे तीर्थ स्थलों के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस पहरा लगा दिया गया है। मंदिर में आने वाले हर सड़क में चौकसी बढ़ा दी गई है।  यात्रिओं की चेकिंग करने के बाद ही भेजा जा रहा है। अस्त्र-शस्त्र व दूर तक वार करने वाले हथियारों को ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है।

श्री ज्वाला जी में बढऩे लगी भीड़

श्री ज्वाला जी में आज श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ में बढ़ोतरी देखी गई। सुबह से लेकर अब तक कई श्रद्धालुओं ने मां के दर में माथा टेका।