Follow Us:

हाय-ओ-बरख़ा! 6 हाइवे समेत प्रदेश की 923 सड़कें बंद, इन जिलों में हुआ भारी नुक्सान

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में रविवार से जारी भारी बारिश ने प्रदेश में खूब क़हर ढाया है। विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार के दिन प्रदेश में 6 नेशनल हाइवे समेत प्रदेश की कुल 923 सड़कें बाधित हुईं। इन सभी सड़कों पर लैंडस्लाइड हुआ है और सुबह से इन जगहों पर पुलिस बल तैनात है। साथ ही सरकार की ओर से इसके लिए राशि भी जारी कर दी गई है।

इन जिलों में हुए ये बड़े नुक्सान…

कांगड़ा
– 85 रोड में ट्रैफिक फंसी रही
– पठानकोट-मंडी हाइवे बंद रहा, हल्के वाहनों के लिए खुला
– लंबागांव में व्यक्ति को रेस्क्यू किया
– कई जगहों पर लोगों के बहने की ख़बर

शिमला
-कई जगहों पर सड़कें बंद रहने से ट्रैफिक रहा
-बत्ती गुल रही, शाम तक बहाल हुई
-कई जगहों पर लैंडस्लाइड, गाड़ियां दबीं
-लोगों को घरों में आई दरारें, घुसा मलबा

हमीरपुर
– 2 आपदाएं सामने आईं
-63 रोड़ बाधित रहे, जिनमें से 50 खोले गए
-कई जगहों छोटी सड़कें भी बंद, कुछ लोगों की मौत भी

सोलन
-8 आपदाएं सामने आईं
-102 रोड बाधित हुए जिनमें 62 ठीक किए
– लोगों के घरों में घुसा मलबा, कईयों की मौत

बिलासपुर
-शिमला-बिलासपुर रोड बंद
-कई जगहों पर लैंडस्लाइड
 
किन्नौर
-सांगला वैली में कुछ टूरिस्ट फंसे
-कई जगहों पर रोड बंद
-बादल फटने से कई मवेशी बहे

मंडी
-नेशनल हाइवे पूरी तरह बाधित
-व्यास नदी सड़क पर पहुंची
– कईयों की मौत होने की ख़बर

लाहौल स्पीति
-ग्रामफू-काजा रोड बंद
-भारी लैंडस्लाइड के साथ कई और जगहें भी बाधित

कुल्लू
– मनाली नेशनल हाइवे लैंडस्लाइड के चलते बंद
– मणिकर्ण में बादल फटा