Follow Us:

बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ मकान, लाखों रूपये का नुकसान

सुनील ठाकुर |

प्रदेश में बरसात का कहर लगातार जारी है जिस कारण कई मकान ज़मीदोज हो रहे हैं और लोग बेघर हो रहे हैं। ऐसा ही मामला बिलासपुर, घुमारवीं उपमंडल की  पंचायत गांव अमरपुर से सामने आया है। यहां दो मंजिल रिहायशी स्लेटपोश मकान बारिश के कारण गिर गया जिसमे लगभग 5 लाख का नुक्सान होने का अनुमान है।

गनीमत रही कि मकान दिन के वक्त गिरा अगर रात के समय में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। तीन दिन पहले हुए इस हादसे के बाद प्रशासन की तरफ से कोई भी परिवार की मदद के लिए आगे नही आया है।
 
मकान मालिक तुलसी राम ने बताया कि उनका रिहायशी मकान 70 साल पुराना था। कुछ महीने पहले ही मकान की दीवारों में दरारें आनी शुरू हो गई थी जिसको लेकर एसडीएम घुमारवीं से मदद की गुहार लगाई गई थी, लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला।

उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि वह खुद क्षतिग्रस्त मकान को देखें ताकि सचाई का पता लग सके। मकान के गिरने की सूचना पंचायत के सभी पदाधिकारियों को दे दी गई है।

इस बारे में घुमारवीं के एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र का पटवारी  मौके पर जाकर नुकसान की रिपोर्ट के अनुसार परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी।