मंडी के बल्ह में हेड कांस्टेबल गोपाल ने एक बुजर्ग और उसके पोते की जान बचाकर कर अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। दरअसल सोमवार को सुबह करीब 10 बजे हेड कांस्टेबल गोपाल को एक परिवार के दो सदस्यों की खड्ड के पानी में फंसने की सूचना मिली।
उसके बाद गोपाल ने बिना समय गवांए दोनों को बचाने का निर्णय लिया। उनके पास लाइफ वोट तो नही थी लेकिन पुराने टायर की सहयता से करीब 150 मीटर दूरी पर फंसे बुजर्ग और उसके पोते को बचा लिया।
इस बारे में गोपाल ने बताया कि 150 मीटर दूर तक पहुंचने के लिए 4 अन्य लोगों की सहायता ली गई। जहां दो लोग फंसे थे वहां तक पहुंच पाना काफी मुश्किल था लेकिन सबके हौसलें ने एक साथ काम किया और सभी को बचा लिया गया।
गोपाल मंडी के करेड़ी गांव के है और 51 साल के इस सिपाही के जंज्बे ने दोनों की जान बचाई।