बिलासपुर में डेंगू का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। जिला में मंगलवार को डेंगू के 28 नए मामले दर्ज किए गए। जिसमें से 8 मामले बिलासपुर शहर से, 7 मामले मारकण्डे से, 2 मामले झंडूता से और 11 मामले मंडी से दर्ज किए गए। इस बारे में नोडल अधिकारी डा.परविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस समय डेंगू से पीड़ित 75 रोगियों का ईलाज चल रहा है। जिनमें से 4 रोगी हस्पताल में दाखिल हैं और शेष रोगियों का ईलाज घरों में ही किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एक महिला रोगी जोकि गर्भवती है और डेंगू रोग से पीड़ित है उन्हें कमला नेहरू हस्पताल शिमला के लिए रेफर किया गया है।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को घरों और आस-पास की साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक कर रही है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी घरों से बाहर निकले तो अपने शरीर को पूर्ण रूप से ढ़क लें और ओडोमोस इत्यादि कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें तथा घरों के अंदर भी कीटनाशक स्प्रे करना सुनिश्चित बनाए ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।