आजादी की पहली सुबह यानी 15 अगस्त 1947 के 'हिन्दुस्तान' का मुखपृष्ठ सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है। समाचार पत्र के इस दुर्लभ अंक के स्नैपशॉट को लोग एक-दूसरे को भेजकर देशभक्ति का जज्बा जगा रहे हैं।
हिन्दुस्तान' समाचार पत्र के इस मुखपृष्ठ का शीर्षक था – शताब्दियों की दासता के बाद भारत में स्वतंत्रता का मंगल प्रभात। सबहेड में लिखा था – बापू की चिर तपस्या सफल। पृष्ठ पर उगते हुए सूर्य की एक बड़ी तस्वीर के साथ लिखा है- सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
गौरतलब है कि दैनिक 'हिन्दुस्तान' 1936 से अनवरत प्रकाशित हो रहा है। दिल्ली से 80 साल पहले शुरू हुए इस अखबार के आज 19 संस्करण हैं। यह उत्तर भारत में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड के लोगों का पसंदीदा समाचार पत्र है।