Follow Us:

हिमाचल सरकार के सारे कार्यक्रम रद्द, CM और राज्यपाल दिल्ली रवााना

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत 15 अगस्त शाम से नाजुक बनी हुई है। उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अटल बिहारी वाजपेयी की नाजुक हालत को देखते हुए हिमाचल में बीजेपी ने अपने तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल आचार्य देवव्रत दिल्ली रवाना हो चुके हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की गंभीर हालत को देखते हुए प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों को अगले दो दिनों तक कोई भी कार्यक्रम नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नाजुक तबीयत का पता चलने के बाद से ही पूरे देश में उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर जारी है।

हिमाचल के अलावा बाकी तमाम बीजेपी शासित राज्यों में पार्टी ने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। वहीं, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी दिल्ली स्थित एम्स पहुंच रहे हैं।