पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मृति स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटी नमिता ने उन्हें मुखाग्नि दी और उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान प्रधानमंत्री सहित सभी राजनेताओं और पब्लिक ने खड़े होकर उन्हें याद किया और हाथ जोड़कर उनके आगामी सफर की प्रार्थना की।
इससे पहले बीजेपी मुख्यालय में वाजपेयी का पार्थिव शरीर रखा गया था और उनके दर्शन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा था। डेढ़ बजे के क़रीब उनकी अंतिम यात्रा मुख्यालय से स्मृति स्थल के लिए निकली। 5 किलोमीटर तक की इस यात्रा में वायपेयी के चेहेतों का सड़कों पर सैलाब उमड़ा दिखाई दिया औऱ इस दौरान कई बड़े राजनेताओं ने भी उनकी यात्रा में भाग लिया।